काशीपुर : नाबालिग को ले भागा दो बच्चों का बाप

0
166

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने रेलवे में नौकरी करने वाले दो बच्चों के बाप पर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हेमपुर डिपो के ग्राम चांदपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 30 अप्रैल की दोपहर लगभग दो बजे उसकी 17 वर्षीय पुत्री अचानक बिना बताये कहीं चली गई। तहरीर में आरोप लगाया कि रुद्रपुर रेलवे का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अरविन्द उसकी पुत्री को पिछले एक वर्ष से परेशान कर रहा था तथा उसे लालच व प्यार के झांसे में ले कर भगा ले गया है। उसने बताया कि अरविन्द पहले से ही शादीशुदा है तथा दो बच्चों का बाप है। उसने बताया कि अरविन्द पूर्व में भी उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। बाद में कोतवाली व बाल कल्याण रुद्रपुर में शिकायत करने पर उसकी पुत्री वापस आ गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here