विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने दो शातिर झपटमारों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मामले का खुलासा करते हुए सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि दिनांक 28.10.2024 को काशीपुर निवासी कपिल देव ने बताया कि वह पैदल-पैदल फोन पर बात करते हुये डिजायन सेन्टर के पास जा रहा था, तभी दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसके फोन पर झपट्टा मार कर छीन कर भाग गये। तहरीर के आधार पर धारा 3(5)/304(2) बीएनएस के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेश पर एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बडोला के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर विक्रम राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर तत्काल कार्यवाही करते हुये सुरागरसी-पतारसी करते हुये दिनांक 29-10-2024 को कब्रिस्तान के पास विश्राम गृह में 1-अशद मंसूर (20 वर्ष) पुत्र मंसूर अली निवासी मौ. मझरा, थाना काशीपुर तथा 2-अमन (22 वर्ष) पुत्र रईस अहमद निवासी पंजाबी सराय, काशीपुर को झपटमारी के दो मोबाइलों व एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि अभियुक्त अमन एक शातिर अपराधी है और काशीपुर कोतवाली में उसके खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं –
1.एफ0आई0आर0 नं0. 83/23 धारा-379/411 भादवि चालानी थाना काशीपुर
2.एफ0आई0आर0 नं0. 139/23 धारा-356/411/34 भादवि चालानी थाना काशीपुर
3.एफ0आई0आर0 नं0. 140/23 धारा-356/411/34 भादवि चालानी थाना काशीपुर
4.एफ0आई0आर0 नं0. 141/23 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना काशीपुर
5.एफ0आई0आर0 नं0. 314/24 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना काशीपुर
6.एफ0आई0आर0 नं0. 222/22 धारा-3/4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना काशीपुर
7.एफ0आई0आर0 नं0. 310/22 धारा-392/411/34 भादवि चालानी थाना काशीपुर
8.एफ0आई0आर0 नं0. 311/22 धारा-392/411/34 भादवि चालानी थाना काशीपुर
9.एफ0आई0आर0 नं0. 312/22 धारा-392/411/34 भादवि चालानी थाना काशीपुर
10.एफ0आई0आर0 नं0. 317/22 धारा-3/4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना काशीपुर
11.एफ0आई0आर0 नं0. 412/24 धारा-3(5)/304(2)/317(2) बी0एन0एस0 चालानी थाना काशीपुर
पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश शर्मा, एसआई चित्रगुप्त, भूपाल राम पौरी, सुनील सुतेड़ी, कां. अनिल कुमार तथा कैलाश चन्द्र शामिल थे।