काशीपुर : शुरु हुआ एतिहासिक चैती मेला, डीएम व एसएसपी ने पूजा अर्चना कर किया ध्वजारोहण

0
364

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तर भारत के एतिहासिक चैती मेले (Historical north india chaiti mela) का आज जिलाधिकारी युगल किशोर पंत (DM Yugal Kishore Pant) और एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी (SSP Udham Singh nagar TC Manjunath) ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना के साथ ध्वजारोहण कर विधिवत शुभारंभ किया।

मेले के उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि पिछले 2 साल से कोरोना वायरस के चलते मेला स्थगित हो रहा था। इस बार प्रभु कि कृपा से कोविड -19 नहीं है इस कारण मेले को अनुमति दी गई है। फिलहाल मेले का उद्घाटन तो कर दिया गया है लेकिन मेले में पहले कि तरह से रौनक नहीं दिखाई दे रही है। फिर भी उन्होंने पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मेले में किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही उस पर कार्रवाई कि जाए। साथ ही मेले कि साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए।

वहीं, एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में किसी भी प्रकार कि कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेले को साफ सुंदर और स्वच्छ बनाने मे नागरिकों कि पहली जिम्मेदारी बनती है। बाहर से आने वाले व्यक्ति पर भी खास निगाह रखने कि जरुरत है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जाए। कोई भी व्यक्ति मेले के अंदर हुड़दंग मचाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेले का विधिवत शुभारंभ के साथ ही आज से मेला सुचारु रूप से शुरू हो गया।

शुभारंभ के अवसर पर भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर उषा चौधरी, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एसपी चंद्रमोहन, सीओ वीर सिंह, कोतवाल मनोज रतूड़ी मेला प्रभारी विद्या दत्त जोशी, गुरविंदर सिंह चंडोक, सहित सैकड़ों श्रद्धालु और पुलिस बल मौजूद रहा।