आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को महुआखेड़ागंज में निजी क्लीनिकों पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान इंटर कॉलेज रोड पर स्थित अक्शा हेल्थ केयर क्लीनिक के संचालक सीसीए एक्ट संबंधित कोई भी पंजीकरण पत्रावली नहीं दिखा सके। वहां पर एक मरीज भी भर्ती किया गया था। जिस पर अक्शा हेल्थ केयर क्लीनिक को बन्द करा कर संचालक डॉ नईम अहमद को निर्देश दिये गये कि जब तक सीसीए एक्ट में पंजीकरण नहीं करवा लिया जता तब तक क्लीनिक बंद रखा जायेगा।
उधर, टीम जब सेंट्रल पैथोलॉजी का निरीक्षण करने पहुंची तो उसका संचालक लैब बन्द करके भाग गया। इसके बाद खड़कपुर देवीपुरा में इलैक्ेट्रोहोम्योपैथी क्लीनिकों का निरीक्षण किया गया और सीसीए एक्ट से संबंधित पंजीकरण नहीं मिलने पर उन्हें बन्द करा कर एक सप्ताह के अंदर संबंधित पंजीकरण करवा कर ही क्लीनिक खोलने हेतु निर्देशित किया गया।
छापामारी टीम में ब्लॉक जांच अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी, कनिष्ठ सहायक अभिषेक सिसौदिया, लोकेश कुमार, संदीप व पुलिस कर्मी शामिल थे।