काशीपुर : वाइस प्रिंसिपल के साथ छेड़छाड़, गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी

0
1388
फौजी से ठग लिए 17 लाख

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): एक महिला ने दो लोगों पर उसके साथ छेड़छाड़, गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

एक निजी स्कूल में वाइस प्रिंसिपल के पद पर तैनात आवास विकास निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 27.01.2024 की रात्रि के समय लगभग 9 बजे वह अपने पति के साथ अपने पुत्र की दवाई लेने केवीआर अस्पताल जाने के लिए अपने घर से निकली। उनके पीछे एक डिजायर गाड़ी खड़ी थी। उन्होंने कार चालक से डिजायर गाडी को थोड़ा आगे करने के लिए कहा तो उसमें बैठे अकिंत पुत्र बलबीर निवासी शुगर फैक्टरी, आवास विकास, काशीपुर तथा कल्लू पुत्र अज्ञात ने उन्हें गाली देते हुए गाड़ी को आगे बढ़ाने से मना कर दिया।

महिला का आरोप है कि जब उन्होंने उनको गाली देने को मना किया तब दोनों व्यक्ति गाड़ी से उतरकर गाली देते हुए उनके ऊपर झपटे और उनका शॉल खींच लिया और धक्का मार गिरा दिया। इतने में उनके पति गाड़ी से बाहर आ गये तब अकिंत ने कल्लू से कहा कि गाडी से डंडा निकाल और खुद अकिंत ने गाड़ी से तंमचा निकाल लिया और उनके ऊपर तान दिया। शोर सुनकर उनके ससुर और मौहल्ले के अन्य लोग आ गये। भीड़ को देखकर ये दोनो लोग उन्हें धमकी देकर गये कि यदि तुमने पुलिस कार्यवाही कि तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे, हमारा पुराना किमिनल रिकार्ड है, तुझे पता नही है।

महिला ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 354, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here