काशीपुर : आपसी कहासुनी में युवक को मारा चाकू, इलाज के दौरान मौत

0
1053

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आपसी कहासुनी में एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू मार दिया। जिसे इलाज के लिए जौलीग्रांट में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई।

सूतमिल कालोनी, बाजपुर रोड, काशीपुर निवासी पुनीता देवी पत्नी अरुण कुमार ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति अरुण साहनी दिनांक 8.10.2023 की शाम को 7.30 बजे के आसपास पवन, प्रेम, आलम के साथ बहल्ला पुलिया पर वर्मा की दुकान के पास खा-पी रहे थे। तभी किसी बात को लेकर इन लोगों की आपस में कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर अरुण, प्रेम और पवन घर की तरफ आने लगे तो आलम पुत्र आस मौहम्मद निवासी कचनाल गौसांई, काशीपुर ने उसके पति अरुण के पीछे से चाकू से वार कर दिया जोकि अरुण के उल्टे हाथ पर लगा, जब अरुण पीछे पलटा तो आलम ने दूसरा वार अरुण के पेट के साइड में आंतों पर तथा तीसरा वार उल्टे हाथ की कोहनी पर किया जिससे अरुण बुरी तरीके से घायल हो गया।

पुनीता ने बताया कि इसके बाद अरुण को एंबुलेन्स की मदद से एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल, काशीपुर में भर्ती कराया गया। वहां से अरुण की गम्भीर हालत को देखते हुए ग्लोबल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया तथा 11.10.2023 को अरुण को वहां से जौलीग्रांट (देहरादून) रेफर कर दिया गया। जहाँ दिनांक 12.10.2023 को उसकी मृत्यु हो गई। पुनीता ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की।

पुनीता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आलम के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई दीवान सिंह बिष्ट को सौंप दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here