नई दिल्ली (महानाद) : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने लाल किला हिंसा के मुख्य आरोपी तथा 1 लाख के इनामी दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि कुछ लोग दीप सिद्धू को सरकार का आदमी बता रहे थे और कह रहे थे कि इसीलिए सरकार उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। सिद्धू लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपने वीडियो पोस्ट कर अपने को बेगुनाह साबित करने में लगा हुआ था।
दीप सिद्धू का जन्म 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ, फिर उन्होंने आगे लाॅ की पढ़ाई की। किंगफिशर मॉडल हंट अवार्ड जीतने से पहले वह कुछ दिन बार के सदस्य भी रहे। साल 2015 में दीप सिद्धू की पहली पंजाबी फिल्म ‘रमता जोगी’ रिलीज हुई. हालांकि उन्हें प्रसिद्धि साल 2018 में आई फिल्म जोरा दास नुम्बरिया से मिली जिसमें उन्होंने गैंगेस्टर का रोल निभाया है।