लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर ने एलडी भट्ट चिकित्सालय में लगाया रक्तदान शिविर

0
102

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : लायंस क्लब ग्रेटर की नई कार्यकारणी ने अपने लायनिस्टिक वर्ष की शुरुआत एलडी भट्ट अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाकर की। शिविर का उदघाटन सीएमएस डॉ. पीके सिन्हा द्वारा किया गया

इस अवसर पर अध्यक्ष पुनीत शर्मा, सचिव सौरभ शर्मा, कोषाध्यक्ष धीरज अग्रवाल ने क्लब के सदस्यों एवं अन्य सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।

सौरभ शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की अन्य गतिविधियों को निरंतर अंतराल पर आयोजित किया जाता रहेगा, जिससे आमजन लाभान्वित होंगे।

शिविर में अपूर्व मेहरोत्रा, सरित चतुर्वेदी, अभिषेक गोयल, मयंक गुप्ता, मनीष गुप्ता, मयंक वर्मा, भूपेश नरूला, अनुराग सोलंकी, हिमांशु गर्ग, मोहित अग्रवाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here