विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे तहसील मोड़ पर एक ज्वैलरी शॉप के ताले तोड़ दिये। हांलाकि वे चोरी करने में कामयाब नहीं हुए।
मौ. सुभाष नगर, काशीपुर निवासी शैलेन्द्र वर्मा पुत्र स्व. गुलाब राम वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी श्रीनाथ जी ज्वैलेर्स, तहसील मोड़, कोतवाली के निकट, चौराहे पर, काशीपुर में आभूषणों की दुकान है। दिनांक 10.1.2025 को रोजाना की भांति वह दुकान खोलने आये तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुये हैं तथा शटर नहीं खुल रहा है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी दुकान में चोरी का प्रयास किया है, हांलाकि उनकी दुकान से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व तहसील मोड़ पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग की है।
पुलिस ने शैलेन्द्र वर्मा की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 305, 62 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एएसआई अजीत सिंह के सुपुर्द की है।