आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये प्रेमी-प्रेमिका, पंचायत ने वसूले 40 हजार

0
1513

दुमका/रांची (महानाद): झारखंड के दुमका में एक गांववालों ने एक विवाहिता को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। जिसके बाद पंचायत ने उन पर 40 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया।

बता दें कि कुशबोना गांव की एक 3 बच्चों की मां इस आदिवासी महिला का पति मजदूरी करने मुंबई गया हुआ है। पति के बाहर जाने के बाद डांड़ो गांव निवासी एक युवक उसके घर आने-जाने लगा। युवक शादीशुदा है लेकिन लड़ाई झगड़े के कारण उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया है।

मंगलवार की रात को युवक महिला के घर आया, जिसकी भनक ग्रामीणों को लग गई और ग्रामीणों ने एकत्र होकर महिला के घर धावा बोल दिया तथा दोनों को रस्सी से बांधकर ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया। बुधवार की सुबह पंचायत ने युवक के घरवालों को इसकी सूचना दी लेकिन कोई भी नहीं आया। वहीं जैसे ही लोगों को प्रेमी-प्रेमिका के बंधक बनाने की सूचना मिली तो आसपास के कई गांव के लोग वहां जमा हो गए। पंचायत ने पहले तो युवक पर डेढ़ लाख रुपया का जुर्माना लगाया। फिर दोपहर बाद जब मौके पर भारी भीड़ जुटने लगी तो मामला निबटाने के लिए दोनों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर पैस लेकर छोड़ दिया।