काशीपुर : घर से निकले मदनलाल हुए लापता

0
1191

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : घर से बिना बताए बाहर गया एक अधेड़ व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस से जल्द बरामदगी की मांग की है।

नई सब्जी मंडी निवासी राहुल यादव पुत्र मदनलाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 1 सितंबर को उसके पिता मदनलाल घर से बिना बताए कहीं बाहर गए थे। लेकिन वह 1 दिन बीतने के बाद भी घर नहीं लौटे हैं। उसको अपने पिता के साथ कोई अनहोनी की आशंका है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर अधेड़ की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।