महिला को सम्मोहित कर जेवर ठगने वाले तीन गिरफ्तार

0
124

रिम्पी बिष्ट
लालकुआं (महानाद) : एक माह पूर्व महिला को सम्मोहित कर उसके जेवर लेकर फरार हो जाने वाले तीन ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि पूर्वी घोड़ानाला निवासी पार्वती देवी ने 12 सितंबर को लालकुआं कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि वह अपनी बहू के साथ गांधी स्कूल, हल्द्वानी से टैम्पो से वापस अपने घर आ रही थी । टैम्पो में दो लड़के पहले से ही बैठे थे। वन विभाग डिपो नं. 4 लालकुआं के पास टैंपो का टायर पंचर हो जाने के कारण वे टैम्पो से उतरकर पैदल लालकुआं आने लगे। टैम्पो में बैठे दोनों लड़के भी उनके पीछे आने लगे।

महिला ने बताया कि उस वक्त उनकी बहू जेवर पहने हुए थी। युवकों पर संदेह होने पर छीना झपटी के डर से उन्होंने अपने गले का मंगलसूत्र डेढ़ तोले का व आधा तोले के टॉप्स जिनका बाजारी कीमत लगभग 90,000/- रुपये है, को उतारकर रूमाल में बांध कर हाथ में पकड़ लिया। चलते-चलते जब लालकुआं स्टेशन पार करने के पश्चात जंगलात गेट पर पहुँचे तो प्यास लगने के कारण वे नल के पास रुक गये। तभी उक्त दोनों लड़कों में से एक लड़के ने पार्वती से कहा कि तुम मेरा पर्स पकड़ लो हम खाना खाकर आते हैं और कुछ कागज व रूमाल उन्हें पकड़ा दिया। इसी बीच इनके द्वारा हड़बड़ी मचा कर उनका रूमाल जिसमें सोने के जेवरात थे बदल कर अपना रूमाल उन्हें दे दिया। पानी पीकर जब उन्होंने रूमाल खोलकर देखा तो उसमें सोने के जेवर की जगह पत्थर मिले। उन्होंने उन दोनों लड़कों को काफी ढूंढने का प्रयास किया पर वो नहीं मिले।

घटना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली लालकुआं पुलिस ने एसएसआई हरीश पुरी के नेतृत्व में तत्काल टीमों का गठन किया। गठित टीमों ने सर्विलांस की मदद एवं घटनास्थल के आसपास एवं विभिन्न रोडों पर लगे करीब 28 सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिंग चैक की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में शामिल वार्ड नंबर 33, मलिक का बगीचा, हल्द्वानी निवासी 23 वर्षीय फरमान, वार्ड नंबर 14 इंद्रानगर, हल्द्वानी निवासी 24 वर्षीय आमिर और इंद्रानगर के ही 23 वर्षीय नौशाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया माल एक सोने का पैंडिल व पार्वती देवी के आईडी कार्ड बरामद किया गया।

पुलिस टीम में एसएसआई हरीश पुरी, एसआई तारा सिंह राणा, कांस्टेबल रमेश नाथ व किशन नाथ शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here