आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने एक युवक को स्मैक बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसके पास से 13.50 ग्राम स्मैक तथा हजारों की नकदी बरामद हुई है।
बांसफोड़ान पुलिस चैकी प्रभारी रविन्द्र सिंह बिष्ट को मुखबिर से मिली कि एक युवक मौहल्ला अल्ली खां स्थित हौज वाली मस्जिद के पास स्मैक बेच रहा है। सूचना पर रविन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और मस्जिद के पास खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 13.50 ग्राम स्मैक तथा स्मैक बेचकर एकत्र किये 9,730 रूपये बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी के अपना नाम तौसीक पुत्र उमर निवासी अल्ली खां बताया। पुलिस ने आरोपी तौसीक का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।