सत्तार अली
रुड़की (महानाद) : देवभूमि कल्याण ट्रस्ट व रुद्राणी सेना की ओर से आयोजित एक दिवसीय मार्शल आर्ट व निशानेबाजी प्रशिक्षण कैंप का उद्घाटन मेयर गौरव गोयल द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज के समय में बालक-बालिकाओं को निशानेबाजी तथा मार्शल आर्ट के माध्यम से अपने प्रतिभा को आगे बढ़ाने के अवसर तलाशने चाहिए। यह एक ऐसा क्षेत्र है,जिसमें बच्चे निपुणता हासिल कर अपने परिवार तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने आयोजनकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि वह इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ाने का कार्य करें।
इस अवसर पर विहिप नेता नितिन शर्मा, राॅयल राइफल क्लब के संरक्षक योगेश प्रताप, देवभूमि कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष उमेश प्रधान, हिंदू आर्मी के महासचिव विशाल गोस्वामी, रुद्राणी सेना की अध्यक्ष राखी प्रधान, कल्पना गोस्वामी, कविता रावत, बबीता राव, नीतू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।