मोटाहल्दू में मिले 17 कोरोना पाॅजिटिव

0
87

रिम्पी बिष्ट
हल्दूचौड़ (महानाद) : मोटाहल्दू स्वस्थ्य केंद्र के आसपास के क्षेत्र में 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के अंतर्गत विगत दिनों पूर्व 71 लोगों के कोरोना टेस्ट कर सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनमें 8 महिलाएं व 9 पुरुष शामिल हैं।

विदित हो कि क्षेत्र में लगातार कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ने लगी है। ये सभी कोरोना पाॅजिटिव लोग मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र के आसपास के गांव के रहने वाले हैं। यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर संजय चैहान ने बताया कि मोटाहल्दू में बने कोविड-19 केयर सेंटर में 23 लोगों का उपचार चल रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि लगातार सेम्पलिंग अभियान जारी है। कई लोगों को होम आइसोलेशन किया जा रहा है। स्वास्थ्य में गिरावट होने पर उन्हें कोविड चिकित्सालय भी भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here