स्वयंसेवियों ने किया वृक्षारोपण कर किया एनएसएस के विशेष शिविर का समापन

0
80

रिम्पी बिष्ट
हल्दूचौड़ (महानाद) : लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचैड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन के अवसर पर स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार कोरोना जन जागरूकता की शपथ ली। विशेष शिविर में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी शुभम पांडे और भारती कोटिया रही। सांत्वना पुरस्कार मनीष आर्या और श्वेता कोठारी ने जीता।

प्राचार्य प्रोफेसर डाॅक्टर जयचंद्र कुमार गौतम ने स्वयंसेवियों को कोरोना के लक्षण एवं बचाव के उपाय के साथ ही साथ सात दिवसीय विशेष शिविर में अर्जित ज्ञान को जीवन में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। चीफ प्राॅक्टर डॉ.राजेन्द्र कुमार सनवाल ने स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न शिविरों में प्रतिभाग करने की जानकारी प्रदान की। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हेम चंद्र पांडे ने स्वयंसेवियों को सफलतापूर्वक विशेष शिविर को पूर्ण करने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

Advertisement

इस अवसर पर ज्योति धारियाल, दीपिका फर्त्याल, किरण जोशी, दीक्षा भट्ट, नंदिता सिंह, नेहा जोशी आदि स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी गरिमा नैनवाल और अंकिता पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर राकेश कुमार, जयपाल, उमाशंकर दुमका, गणेश दत्त जोशी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के 58 स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here