अब बाघ ने दिन दहाड़े कर दिया दो युवकों पर हमला

0
1839

कनिका गोयल
Tiger Attack on 2 Boys कोटद्वार (महानाद) : उत्तराखंड में जहां-तहां बाघ और गुलदार आतंक मचाये हुए हैं। अब बाघ ने दिन दहाड़े कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर ऐंता बैंड के पास दो बाइक सवार युवकों पर हमला कर दिया।

बता दें कि ग्राम धरासु, चोपटाखाल निवासी दिमेंदर चौहान (24 वर्ष) पुत्र जगमोहन चौहान तथा कमल चौहान (32 वर्ष) पुत्र कुशाल चौहान अपने गांव से बाइक द्वारा देहरादून जा रहे थे कि दुगड्डा के ऐंता बैंड के पास दिन के लगभग 2.30 बजे बाघ ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। दोनों युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक को वहाँ से तेजी से भगा दिया जिससे उनकी जान बच गई।

दोनों युवकों को इलाज के लिए बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में भर्ती कराया गया।