विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई नवीन बुधानी का ट्रांसफर रंपुरा चौकी, रुद्रपुर होने पर आज कोतवाली परिसर में अधिकारियों/सहकर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। बता दें कि अपनी तेजतर्रार कार्यशैली और घटनाओं के खुलासों में अहम भूमिका निभाने वाले बुधानी जनता में सिंघम के नाम से प्रसिद्ध हैं।
विदाई समारोह में एसआई इंस्पेक्टर विजय मठपाल, एलआईयू प्रभारी ललित मोहन, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी इंस्पेक्टर प्रतिभा भट्ट, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई दीपक जोशी, मनोज जोशी, कपिल कांबोज, कंचन पडलिया, एएसआई अजीत सिंह, कां. सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।