एसपी काशीपुर के आदेश पर दर्ज हुआ वकील की फसल जलाने वालों पर मुकदमा

0
430

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एसपी के आदेश के बाद वकील की फसल जलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।

काशीपुर निवासी कृष्ण कुमार अग्रवाल पुत्र विजय कुमार अग्रवाल ने एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनकी बरखेड़ा राजपूत में खेती की जमीन है, जिस पर उनका कब्जा है। वे उसके मालिक कास्तकार हैं। कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया गया कि बीते रोज उनके खेत पर रंजिशन कुछ लोगों ने उनकी फसल में आग लगा दी थी।और उनके विपक्षियों ने उनके विरुद्ध तहरीर देकर पुलिस को गुमराह करके उन्हीं के विरुद्ध धारा 435 में मुकदमा दर्ज करा दिया।

कृष्ण कुमार अग्रवाल के शिकायती पत्र पर कार्रवाई करते हुए एसपी चंद्रमोहन सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच कर कार्रवाई करने का आदेश पारित किया। जिस पर अमल करते हुए आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह द्वारा तुरंत मुकदमा पंजीकृत किया गया और पीड़ित को आश्वासन दिया गया कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। कृष्ण कुमार अग्रवाल ने एसपी चंद्रमोहन सिंह व थानाध्यक्ष आईटीआई का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें आशा है कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करेगी।