spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 21 अप्रैल से काठगोदाम से शुरु हुई सुपरफास्ट ट्रेन

काठगोदाम (महानाद) : इस बार की छुट्टियों में (Summer Vacation) कुमाऊं से मुंबई (Mumbai) घूमने जाने वाले यात्रियों के लिए रेल विभाग (Rail Department) खुशखबरी लेकर आया है। अब आप काठगोदाम से सीधे मुंबई सेंट्रल तक सुपरफास्ट ट्रेन का लाभ ले सकते हैं। पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी (Superfast Weekly Special Train) के संचलन की घोषणा की है।

20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई, 01, 08 व 15 जून, 2022 को प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेन्ट्रल से तथा 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई, 02, 09 एवं 16 जून, 2022 को प्रत्येक बृहस्पतिवार को काठगोदाम से 09 फेरों के लिये निम्न प्रकार से किया जायेगा। यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा।

09075 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई, 01, 08 एवं 15 जून, 2022 को प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 11.00 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.46 बजे, वापी से 13.24 बजे, सूरत से 14.43 बजे, वडोदरा से 16.38 बजे, रतलाम से 20.25 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.45 बजे, गंगापुर सिटी से 02.52 बजे, हिण्डौन सिटी से 03.25 बजे, भरतपुर से 05.05 बजे, अछनेरा से 05.55 बजे, मथुरा से 07.00 बजे, हाथरस सिटी से 07.44 बजे, कासगंज से 09.10 बजे, बदायूँ से 10.01 बजे, बरेली जं. से 10.50 बजे, बरेली सिटी से 11.05 बजे, इज्जतनगर सेे 11.25 बजे, बहेड़ी से 12.22 बजे, किच्छा से 12.40 बजे, लालकुआं से 13.15 बजे तथा हल्द्वानी से 13.50 बजे छूटकर काठगोदाम 14.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन काठगोदाम से 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई, 02, 09 एवं 16 जून, 2022 को प्रत्येक बृहस्पतिवार को काठगोदाम से 17.30 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 17.52 बजे, लालकुआं से 18.33 बजे, किच्छा से 19.09 बजे, बहेड़ी से 19.30 बजे, इज्जतनगर से 20.08 बजे, बरेली सिटी से 20.23 बजे, बरेली जं. से 20.47 बजे, बदायूँ से 21.31 बजे, कासगंज से 23.00 बजे, हाथरस सिटी से 23.50 बजे, दूसरे दिन मथुरा से 01.15 बजे, अछनेरा से 02.35 बजे, भरतपुर से 03.10 बजे, हिण्डौन सिटी से 04.05 बजे, गंगापुर सिटी से 04.45 बजे, कोटा से 06.45 बजे, रतलाम से 10.40 बजे, वडोदरा से 14.45 बजे, सूरत से 16.53 बजे, वापी से 18.10 बजे तथा बोरीवली से 20.10 बजे छूटकर मुम्बई सेन्ट्रल 20.55 बजे पहुंचेगी।

इस विशेष गाड़ी में 20 अप्रैल से 26 मई, 2022 तक शयनयान के 06, साधारण द्वितीय श्रेणाी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 एवं एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच तथा 01 जून से 16 जून, 2022 तक शयनयान के 08, साधारण द्वितीय श्रेणाी के 02, वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 एवं एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 17 लगाये जायेंगे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles