उत्तराखंड : प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स में की ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत, हिमालय की धरती को प्रणाम करना धन्य भाग्य

0
61

देहरादून (महानाद) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवरात्र के पहले दिन उत्तराखंड के एम्स के साथ-साथ देश को 35 ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी। प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिरुवार को एम्स, ऋषिकेश पहुंचे और यहां आयोजित कार्यक्रम में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने रिमोट के द्वारा वर्चुअली देशभर के 34 अन्य ऑक्सीजन प्लांट का उद्धाटन भी किया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड विश्व के लोगों कोअपनी ओर आकर्षित करती रही है। इसे मां गंगा का आशीर्वाद मिल रहा है। आज से ही नवरात्र शुरू हो रहे हैं और आज के दिन मेरा यहां आकर हिमालय की धरती को प्रणाम करना धन्य भाग्य है।

Advertisement

मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की देवधरा ने मेरे जैसे अनेक लोगों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है। उत्तराखंड की भूमि मेरे कर्म और मर्म की भूमि है। 20 साल पहले मुझे आज के ही दिन गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी मिली थी और आज के दिन उत्तराखंड आना मेरा सौभाग्य है। यहां आकर एक नई ऊर्जा मिलती है। जहां योग और आयुर्वेद की शक्ति से जीवन को आरोग्य बनाने का समाधान हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश को 35 ऑक्सीजन प्लांट का उपहार देने में अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि एक विश्वस्तरीय जांच लैब से शुरुआत करने के साथ आज हमारे पास तीन हजार विश्वस्तरीय जांच लैब हैं। कभी मास्क और दवाओं के आयात के लिए हम दूसरे देशों पर निर्भर थे। आज भारत मास्क और दवाएं निर्यात कर रहा है। पीएम ने कहा दूरस्थ गांवों में भी वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की सुविधा पहुंची है।

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में देश और दुनिया में दिन-रात जहां से भी संभव हो वहां से ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई विशेष ट्रेनें चलाई गईं। हवाई जहाजों से ऑक्सीजन लाई गई। डीआरडीओ की मदद ली गई। एक लाख से अधिक ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर प्रधानमंत्री कोष से खरीदे गये। मोदी ने कहा कि देश को लगभग 4000 नए ऑक्सीजन प्लांट मिलने जा रहे हैं। देश के अस्पताल पहले से ज्यादा सक्षम हो रहे हैं। अभी तक कोरोना वैक्सीन की 93 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं और जल्द ही हम 100 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे।

प्रधानंमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड जल्द ही शत-प्रतिशत पहली कोरोना डोज का पड़ाव पूरा करने वाला है।

मोदी ने कहा कि देश की सुरक्षा में उत्तराखंड की विशेष भूमिका है। उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के लिए ढांचागत व्यवस्थाएं तैयार की जा रहीं हैं। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उत्तराखंड के लोगों को भी मिलेेगा। चारधाम को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड पर तेजी से काम चल रहा है। चारधाम परियोजना देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ी सुविधा तो बन ही रही है, साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं के चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों को भी आपस में जोड़ रही है। हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को लागू करके अपने फौजी भाइयों की 40 साल पुरानी मांग पूरी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार अच्छा काम कर रही है। केंद्र सरकार भी प्रदेश सरकार की पूरी मदद कर रही है। उत्तराखंड अगले तीन चार सालों में गठन के 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है। भाजपा सरकार का डबल इंजन प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने कहा कि कोरोना काल के कठिन समय में प्रधानमंत्री ने हमारा हाथ थामा। सैनिकों के प्रति आपका स्नेह जग जाहिर है। वह अपने सारे त्योहार सैनिकों के बीच ही मनाते हैं। इसलिए हर उत्तराखंडवासी के दिल में आपके लिए एक अलग प्रकार का स्नेह है। धामी ने कहा कि एक सैनिक पुत्र को प्रदेश की सेवा का मौका दिया है, इसके लिए वे प्रधानमंत्री के आभारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here