काशीपुर : पुलिस ने किया मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, अग्रवाल सभा ने किया सम्मानित

0
103

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने अशर्फी देवी धर्मशाला मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चोरी के माल सहित एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 2 दिन के अंदर चोरी के मामले का खुलासा कर चोरी गये सामान को बरामद करने पर श्री अग्रवाल सभा समिति के पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया।
बता दें कि विगत 5 जून को बद्री भवन रोड पर स्थित श्री अग्रवाल सभा द्वारा संचालित अशर्फी देवी धर्मशाला के ठाकुर मंदिर से चोरों द्वारा लडडू गोपाल की मूर्ति, देवी की चांदी की मूर्ति, पीतल की छोटी मूर्ति तथा हनुमान जी पर चढ़ावे के पैसे चोरी कर लिये गये थे। पं. वेदप्रकाश शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने 6 जून को एफआईआर सं. 216/2021 धारा 380 आईपीसी दर्ज कर जांच शुरु की।
मंदिर में हुई चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुये सीओ एपी कोंडे द्वारा प्रभारी निरीक्षक जीबी जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके आधार पर एसआई ओमप्रकाश ने 6 जून को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मारूफ पुत्र कयूम निवासी करबला मैदान के पास, आरा मशीन के निकट, मौ. अल्ली खां को मंदिर से चोरी किये सामान के साथ गुरूद्वारा रोड़ के पास से गिरफ्तार कर एक मूर्ति श्री लडडू गोपाल पीली धातु, एक मूर्ति शंकर एवं पार्वती की पीली धातु छोटी, एक अदद घण्टा पीली धातु, दो अदद पीली धातु की घण्टी, एक अदद चंबर, एक अदद घड़ियाल लकड़ी का, एक अदद आला नकब लोहा तथा 1120 रुपये नकद बरामद किये गये।
पुलिस टीम में कोतवाल गोविन्द बल्लभ जोशी, एसएसआई देवेन्द्र गौरव, एसआई ओमप्रकाश, कां. प्रेम कनवाल, दीवान बोरा, महेन्द्र सिंह डंगवाल तथा सुरेन्द्र सिंह शामिल थे।
उधर, मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करने पर श्री अग्रवाल सभा समिति के पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों को सम्मािनत किया।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, मंत्री अभिषेक गोयल, सनत कुमार पैगिया, अमरीश अग्रवाल, दीपांशु अग्रवाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here