प्रेमिका की हत्या कर उसके बच्चे को उसके पेट से बांध कर कुएं में फेंका

0
382

प्रतापगढ़ (महानाद) : पुलिस ने 3 महीने पहले गायब हुए एक महिला और उसके बच्चे की हत्या का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रतापगढ़ डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि लगभग 3 महीने पहले घासखेड़ा गांव निवासी भैरू लाल मीणा (50 वर्ष) ने अरनोद थाना पुलिस को तहरीर देकर अपनी पत्नी और बच्चे के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पा था। फिर होली वाले दिन साखथली खुर्द निवासी दुर्गाशंकर डांगी के कुएं में एक महिला और बच्चे की लाश पड़ी होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से पानी खाली करवाकर क्रेन की मदद से महिला और बच्चे के शव को बाहर निकाला और भेरूलाल मीणा को मौके पर बुलाया। भेरूलाल ने शवों की पहचान अपनी पत्नी और बच्चे के रूप में की जिसके बाद हत्या का केस दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया गया।

जांच के दौरान पता चला कि महिला का भेरूलाल डांगी नाम के व्यक्ति से चक्कर चल रहा था। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर भेरू लाल डांगी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने महिला व उसके बच्चे की हत्या करना कबूल कर लिया।

भेरूलाल डांगी ने बताया कि काफी समय से उसका मृतका रुकमणी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक दिन उसका रुकमणि से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसके बाद उसने विगत 22 दिसंबर 2021 की रात को उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। सूबत मिटाने के लिए मृतका के शव के साथ उसके बच्चे को तार से बांधकर कुएं में फेंक दिया। शव ऊपर न आ जाएं इसके लिए उसने तार के साथ एक पत्थर भी बांध दिया था।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here