देहरादून (महानाद) : थाना सहसपुर, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने सहसपुर स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में छापेमारी कर देह व्यापार कराने वाले गैंग भंडाफोड़ किया है।
एसएसपी /डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके से 15 युवतियों का रेस्क्यू किया गया है जिन्हें देह व्यापार कराने के लिए लाया गया था। वहीं मौके से 573 ग्राम अवैध चरस भी बरामद हुई है। युवतियों ने बताया कि उन्हें संजय चंडीगढ़ से डांस करने के लिए लाया था। अब उन पर दबाव बनाकर गलत काम कराया जा रहा है। चरस का इस्तेमाल रेव पार्टी के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने वहां से 1. हेमंत (38 वर्ष) पुत्र सज्जन सिंह निवासी आजादनगर, हिसार, हरियाणा 2.दीपक (26 वर्ष) पुत्र धरमपाल सिंह निवासी सोरना, डोबरी, थाना सहसपुर तथा 3. राहुल (24 वर्ष) पुत्र भुल्लन निवासी गांव लाडलू मंडी, जिला मोहाली, चंडीगढ़ को गिरफ्तार किया है। जबकि रिसोर्ट संचालक अमित गर्ग व संजय फरार होने में कामयाब हो गये जिनकी तलाश की जा रही है।
कुंवर ने बताया कि मौके से 573 ग्राम चरस (कीमत लगभग 57 हजार रुपये ), 4 मोबाइल फोन, आपत्तिजनक सामग्री, अभियुक्तगणो की 02 कार, 2910 रुपये नगद तथा विजिटर रजिस्टर को कब्जे में लिया गया है।
पुलिस टीम में सीओ ऑप्स अभिनय चौधरी, प्रभारी एएचटीयू मनमोहन नेगी, थानाध्यक्ष, सहसपुर देहरादून गिरीश नेगी, एसआई रजनीश सैनी, कां. नीरज, हरीश सामन्त, एसआई अनिता नेगी, हे.कां. धर्मेन्द्र कुमार, कां. रैना रावत, देवेन्द्र सिंह तथा एनजीओ से ज्ञानेन्द्र सिंह शामिल थे।
आपको बता दें कि विगत वर्ष 17 जून को संजीवनी रिसोर्ट में अवैध कैसिनों भी पकड़ा गया था तथा 25 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया था।