सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : वरिष्ठ आईएएस एवं अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली मुख्य सचिव बनेंगी। वर्तमान मुख्य सचिव एसएस संधू 31 जनवरी (आज) रिटायर होने वाले हैं। संधू के बाद राधा रतूड़ी उत्तराखंड में सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं।
आपको बता दें कि अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां बखूबी संभाली हैं। वर्तमान में वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपर मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही हैं। 31 जनवरी को जैसे ही वर्तमान मुख्य सचिव एसएस संधू रिटायर होंगे, राधा रतूड़ी उत्तराखंड की मुख्य सचिव बन जाएंगी।
इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि एसएस संधू को फिर से सेवा विस्तार दे दिया जायेगा। लेकिन अब चर्चा है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी उत्तराखंड में ब्यूरोक्रेसी की नई बॉस बनेंगी। जिससे साफ है कि उत्तराखंड को अब पहली महिला मुख्य सचिव मिलने जा रही है। राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।