उत्तराखंड में बारिश का कहर, अगले 24 घंटे इन जिलों में बारिश का अलर्ट…

0
219

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश कहर बरसा रही। नदी नाले उफान पर हैं। खौफनाक मंजर सामने आ रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने देहरादून सहित 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौसम विभाग ने सोमवार 01 अगस्त के लिए देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंहनगर जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, अन्य जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर हैं।

बताया जा रहा है कि गंगा का जल स्तर बढ़ने से लक्सर में किसानों की परेशानी बढ़ गई हैं। रविवार को गंगा का जलस्तर चेतावनी के निशान (293 मीटर) के करीब पहुंच गया है। पानी बढ़ने से गंगा के आसपास के खेतों में फसल जलमग्न हो गई हैं। कई गांवों के संपर्क मार्गों पर भी पानी भर गया है।