सलीम अहमद
रामनगर (महानाद): कोतवाली परिसर में समस्त जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ दीपावली को लेकर एक मीटिंग आयोजित की गई।
बता दें कि कोतवाली रामनगर में आगामी दीपावली पर्व/धनतेरस के अवसर पर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत व्यापार मंडल नगर पालिका, अग्निशमन, आतिशबाजी के व्यापारियों व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मीटिंग में यातायात व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए गए।
कोतवाल आशुतोष कुमार ने बताया कि दिनांक 2 से 4 नवंबर की प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक तक बाजार में कोई भी दुपहिया तथा चौपहिया वाहन प्रवेश नहीं करेगा तथा बाजार में आतिशबाजी की बिक्री नहीं होगी। आतिशबाजी केवल निर्धारित स्थान पर ही विक्रय की जाएगी।
बैठक में एसडीएम गौरव चटवाल, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मौहम्मद अकरम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भरत त्रिपाठी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।