रामनगर : सट्टा किंग वसीम खान की 3 करोड़ 10 लाख की संपत्ति जब्त कर किया जिला बदर

0
10022

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनगर पुलिस ने सट्टा किंग वसीम खान की 3 करोड़ 10 लाख की संपत्ति जब्त कर उसे जिला बदर कर दिया।

बता दें कि कोतवाली रामनगर का हिस्ट्रीशीटर वसीम खान पुत्र रईस अहमद उर्फ पुन्ना खां निवासी बम्बाघेर, रामनगर, जिला नैनीताल एक सक्रिय अपराधी है, जो लगातार क्षेत्र में जुए/सट्टे के अवैध कारोबार में संलिप्त रहता है तथा बड़े पैमाने पर जुए/सट्टे के अवैध कारोबार का संचालन करता है। उक्त वसीम खान की आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु इसके विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम तथा गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी थी। जिसके क्रम में गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत उक्त अभियुक्त की लगभग 3 करोड़ 10 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त कर कुर्क की गयी है।

उक्त वसीम खान के विरुद्ध जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के अन्तर्गत 6 माह हेतु जिला बदर करने के आदेश पारित किये गये हैं। जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में कल दिनांक 30.10.2023 को उपरोक्त अभियुक्त वसीम खान को जिला बदर करते हुए जनपद नैनीताल की सीमा से बाहर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here