रामनगर : दोस्तों संग मोहान घूमने गये युवक को बाघ ने बनाया निवाला

0
1514

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : दोस्तों संग घूमने गये एक युवक को बाघ ने मोहान के पनोद नाले के पास हमला कर अपना निवाला बना लिया। युवक की लाश आज सुबह बरामद हुई।

बता दें कि नफीस अहमद पुत्र अब्दुल रशीद निवासी नॉम्रल स्कूल के पास खताड़ी, रामनगर अपने दो दास्तों मौहम्मद शमी पुत्र सलीम निवासी ऊंट पड़ाव, रामनगर तथा सूरज नेगी पुत्र पुष्कर सिंह निवासी इंदिरा कॉलोनी, रामनगर केसाथ स्कूटी पर सवार होकर मोहान की तरफ घूमने गया था। तीनों दोस्त पनोद नाले के पास स्कूटी खड़ी कर बातें कर रहे थे कि वहीं पर घात लगाए एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया और नफीस को खींचकर जंगल की ओर ले गया।

नफीस के दोस्तों ने इसकी सूचना वन विभाग व नफीस के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन रात्रि का समय ज्यादा होने के बाद सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। इसके बाद आज सुबह से सर्च ऑपरेशन फिर शुरु किया गया और काफी मशक्कत के बाद नफीस का शव बरामद कर लिया गया। घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि उक्त बाघ द्वारा अब कई लोगों को अपना निशाना बनाया जा चुका है। वन विभाग की टीम बाघ के पकड़ने का दावा करती है लेकिन आज दिन तक वह सफल नहीं हो पाई है और बाघ ने आज एक और युवक को अपना निवाला बना लिया। बताया जा रहा है कि नफीस के कल ही एक पुत्री ने जन्म लिया है।