उत्तराखंड का सबसे बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान, 4500 घरों पर चलेगा पीला पंजा

0
5243

हल्द्वानी (महानाद): नैनीताल जिले के हल्द्वानी में उत्तराखंड का सबसे बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु होने जा रहा है। जिला व रेल प्रशासन मिलकर रेलवे की जमीन पर किये गये अतिक्रमण पर पीले पंजे (जेसीबी) का प्रहार करने जा रहा है। अभियान इतना बड़ा है कि जिला प्रशासन ने इसके लिए नागालैंड और असम से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है। अतिरिक्त पुलिस बल आते ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु हो जायेगी।

आपको बता दें कि हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर लगभ 4,500 घर अवैध रूप से बने हुए हैं। उक्त अतिक्रमण पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नैनीताल जिला प्रशासन से जल्द रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर हुई अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्लानिंग शुरू कर दी।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी मुताबिक रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा कर लोगों ने लगभग 4,500 घर बना रखे हैं, जिन पर जेसीबी चलाने की तैयारी की जा रही है। इनमें कुछ झोपड़ियां हैं तो कुछ ने पक्के मकान बना लिए हैं। कुछ लोग दुकानें बनाकर अपना व्यापार चला रहे हैं।

जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि रेलवे की जिस जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराना है। वह काफी बड़ा है। यहां पर लगभग 4,500 घर हैं। इतने बड़े इलाके से अतिक्रमण हटाना आसान काम नहीं है और न ही एक दिन का काम है। इसमें लगभग एक महीने का समय लग सकता है। इलाके का माहौल खराब न हो और कोई बवाल न हो इसके लिए तैयारी की जा रही है। दो राज्यों से पुलिस बल मांगा गया है। फोर्स आते ही अभियान शुरु कर दिया जायेगा।