राजधानी में चार युवकों की मौत से मचा कोहराम, सड़क हादसों ने बुझाए कई घरों के चिराग…

0
199

Dehradun Accident: राजधानी देहरादून की जीएमएस रोड पर रैश ड्राइविंग का खेल आम हो गया है। यहां अब तक रैश ड्राइविंग करने वाले युवाओं न केवल अपनी जिंदगी गवां दी, बल्कि कई परिवार को बर्बाद कर दिया। यहां जीएमएस रोड पर कल शाम सवा 6 बजे से आज सुबह 6 बजे तक 12 घण्टे के भीतर दो अलग अलग बाइक दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई। जबकि एक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। दुर्घटना का वॉयरल सीसीटीवी फुटेज में केटीएम बाइक सवार दो युवक बेकाबू रफ्तार में एक दुकान के अंदर तक जा घुसे। इस हादसे में एक बुजुर्ग की भी मौत हो गई।

शाम 6:15 बजे पहली दुर्घटना

पुलिस के अनुसार थाना वसन्तविहार में सीसीआर कंट्रोल रूम एवं 108 के माध्यम से समय 6:15Am पर सूचना प्राप्त हुई की बल्लीवाला फ्लाईओवर पर एक्सीडेंट हो गया है। प्राप्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष थाना वसंत विहार द्वारा मौके पर फोर्स रवाना किया गया। मौके पर चीता द्वारा बाइक सवार दो व्यक्ति जो बल्लूपुर से जीएमएस रोड की तरफ मोटर साईकिल टीवीएस अपाचे बिना नंबर वाहन से जा रहे थे। तेज गति होने के कारण फ्लाईओवर के रेलिंग से टकरा गए। जिन्हें गंभीर चोट आने पर घायलों को सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया। जहां से मोटरसाइकिल सवार विजय सेमवाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद सेमवाल निवासी अपर बद्रीश कॉलोनी लेन न० 02 धर्मपुर डांडा उम्र 26 वर्ष को मृत घोषित किया गया एवं समीर पुत्र कीरत हाल पता S.R टावर कॉल सेंटर बल्लूपुर मूल पता गुजरात उम्र 25 वर्ष जो कि गंभीर रूप से घायल है को एम्स अस्पताल रेफर किया गया। मृतक के पंचायत नामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।  घटना की विस्तृत जानकारी की जा रही है।

सुबह 6:05 बजे दूसरी दुर्घटना

कोतवाली पटेलनगर को आज सुबह 6:05 बजे सूचना प्राप्त हुई कि शनि मंदिर जी एम एस रोड़ पर सड़क दुर्घटना हुई है। जिसमें बाईक चालक गौतम द्वारा सड़क पार करने वाले एक व्यक्ति रघुवीर ठाकुर को ktm बाइक से आईएसबीटी से बल्लुपुर जाते वक्त टक्कर मारी गयी है। सूचना पर तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुचा। बाइक में एक अन्य व्यक्ति पीछे बैठा था। उक्त घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर व एक व्यक्ति नियोन की दौराने उपचार मृत्यु हुई । शव दून अस्पताल मोर्चरी में रखे है, मिजोरम निवासी मृतकों के परिचित अस्पताल में मौजूद है। अन्य के परिजनों को सूचना भिजवाई जा रही है। पंचायतनामा की कारवाई की जा रही है। दुर्घटना में मृतकों में रघुवीर ठाकुर पुत्र स्व० लालसर ठाकुर निवासी निरंजनपुर चक्की टोला ,मूल पता -बिहार 65 वर्ष, बाईक चालक व सवार गौतम पुत्र सिद्दोदन चकमा निवासी कमला नगर 2 मिजोरम 22 वर्ष (दून पीजी में बीएससी का छात्र), नियोन चकमा पुत्र नामालूम निवासी कमला नगर थाना चौंगटे मिजोरम उम्र 20 वर्ष ( हिमगिरी कालिज सेलाकुई का छात्र है।