रोडवेज ने मारी बाइक को टक्कर, युवक की मौत, युवती घायल

0
345

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : काशीपुर रोड पर चिल्किया के पास रोडवेज बस ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसे पीछे बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

आपको बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बस रामनगर से हरिद्वार, देहरादून के लिए रवाना हुई थी, परंतु कुछ ही दूरी पर ग्राम चिल्किया के पास बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार मौहम्मद तारिक खान पुत्र मौहम्मद फारूक निवासी रामपुर, उत्तर प्रदेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके पीछे बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया तथा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आसपास के लोगों के अनुसार बाइक सवार अपनी सही दिशा में चल रहा था, जबकि ओवरटेक करते हुए रोडवेज के चालक द्वारा लापरवाही के चलते ही एक्सीडेंट की उक्त घटना घटी है, जिसके चलते आसपास के क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here