spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

काशीपुर : आरएसएस ने शुरू की संभावित कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : संभावित कोविड की तीसरी लहर की पूर्व तैयारी की दृष्टि से ‘आरोग्य मित्र प्रशिक्षण योजना’ के तहत रविवार को काशीपुर जिले का प्रशिक्षण वर्ग संघ कार्यालय, केशवपुरम में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रशिक्षण में सह प्रांत प्रचार प्रमुख बृजेश बनकोटी तथा जिला प्रचारक सौरभ का का रहना हुआ। प्रशिक्षण वर्ग में संगठनात्मक काशीपुर जिले के अंतर्गत नगर व खंड के स्वयंसेवको का प्रशिक्षण वर्ग होने के दौरान कोविड की तीसरी लहर के लिए स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया।

सह प्रांत प्रचार प्रमुख बृजेश बनकोटी ने बताया कि तीसरी लहर को लेकर आरएसएस द्वारा पूरे देश भर में तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसी क्रम में संगठनात्मक काशीपुर जिले में जिस प्रकार जिले का प्रशिक्षण वर्ग हुआ। इसी प्रकार नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षण वर्ग कराए जाएंगे।

जिले के प्रशिक्षण वर्ग मे बताया कि कोरोना से घबराए नहीं, सावधान रहें। लोगों से मास्क लगाने का आग्रह करें, वैक्सीनेशन 100 प्रतिशत कराने का कार्य करें। बार-बार साबुन से हाथों को धोएं। 2 गज की दूरी का ध्यान रखें। भाप लेना, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा एवं कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड इत्यादि प्रशिक्षण के साथ सेवा कार्य बताए गए।

आरएसएस जिला प्रचारक सौरभ ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पूरे जिले में, शहर में, प्रत्येक मौहल्ले में तथा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक गाँव में आरोग्य मित्र बनाये जाएंगे जो कोरोना के प्राथमिक उपचार से लेकर जागरूक करने कार्य करेंगे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles