काशीपुर : सड़क हादसे में युवक की मौत पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
331

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : तीन दिन पूर्व सड़क हादसे का शिकार हुए युवक के परिजनों ने वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करवाया है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 279/304 ए आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

बता दें कि काशीपुर निवासी खुर्शीद पुत्र छोटे आनंद विहार, जसपुर खुर्द, थाना आईटीआई का पुत्र हनीफ फार्मा इक्यूमेंट कंपनी में ड्यूटी करने के बाद रात को 8 बजे अपनी बाइक यूके-18एच 7334 से अपने घर आ रहा था, तभी रास्ते में पंजाब एंड सिंध बैंक, रामनगर रोड, काशीपुर के पास रामनगर की ओर से आ रहे फोर्स वाहन नंबर एमपी 11 -टीआरबीडी 5386 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार हनीफ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना होते ही वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। आनन-फानन राहगीरों की मदद से हनीफ को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उच्च इलाज हेतु रेफर कर दिया, जहां रास्ते में जाते वक्त हनीफ ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here