नैनीताल: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के आवास पर आगजनी व फायरिंग करने वाले चार गिरफ्तार

0
604

भवाली (महानाद) : पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के भवाली स्थित आवास पर आगजनी व फायरिंग करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि विगत 15 नवंबर 2021 को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के भवाली, नैनीताल स्थित आवास में कुछ अराजक तत्व आगजनी एवं फायरिंग कर फरार हो गए थे। उक्त सनसनीखेज घटना के संबंध में कोतवाली भवाली जनपद नैनीताल में एफआईआर सं. 73/2021, धारा-147, 148, 452, 436, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर अराजक तत्वों की गिरफ्तारी हेतु डीआईजी नैनीताल नीलेश आनंद भरणे तथा एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी के दिशा निर्देशन एवं सीओ भवाली भूपेंद्र सिंह धोनी के पर्यवेक्षण एवं कुशल नेतृत्व में नामजद अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तगणों की तलाश व गिरफ्तार हेतु तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें प्रथम टीम का निर्देशन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली अशोक कुमार, दूसरी टीम का निर्देशन थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर मौ. आसिफ खान व तीसरी टीम का निर्देशन थानाध्यक्ष भीमताल रमेश बोहरा कर रहे थे।

इसी क्रम में दिनांक 17 नवंबर 2021 को वांछित अभियुक्तगणों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु सीओ भवाली के पर्यवेक्षण एवम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली अशोक कुमार के नेतृत्व में संचालित पुलिस टीम प्रथम जब रामगढ़ रोड पर स्विस बैंक के आगे वाले बैंड पर पहुंचे तो मुखबिर की सूचना से ज्ञात हुआ कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के भवाली स्थित आवास पर जिन लोगों ने आगजनी व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था, उनमें से चार लोग अपने बचाव के लिए हल्द्वानी की ओर भागने की फिराक में खड़े हैं।

सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली की टीम प्रथम व थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर की टीम द्वितीय के द्वारा स्विस बैंक विलेज से आगे वाले बैंड से आगे खड़े चारों व्यक्तियों को आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए चारों व्यक्तियों में से एक के कब्जे से अवैध पिस्टल 32 बोर मय मैगजीन बरामद हुई। पकड़े गए चार व्यक्तियो में से एक नथुवाखान, भवाली तथा तीन सूपी, मुक्तेश्वर क्षेत्र के हैं।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने बताया कि हम कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर पर उनका पुतला दहन करने गए थे। हमने सिर्फ वहां पर पुतला फूंका और नारेबाजी की थी। जहां सलमान खुर्शीद के आवास के केयर टेकर से हमारे द्वारा गाली-गलौज व अभद्रता हो गई और विरोध के आवेश में आकर हमने सलमान खुर्शीद के मकान पर आगजनी व फायरिंग कर दी और फरार हो गए। जब हमें पता लगा कि हमारे विरुद्ध मुकदमा कायम हो गया है और हमारा वीडियो वायरल हो गया है तब हम लोग अपने बचाव में वकील के पास हल्द्वानी जा रहे थे जिस दौरान उन्हें पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

चारों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति जिसके पास अवैध शस्त्र बरामद हुआ के विरुद्ध धारा-147,148,452, 436, 504 आईपीसी सहित 25 शस्त्र अधिनियम व शेष तीन अभियुक्त गणों को धारा 147,148, 452, 436, 504 आईपीसी से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली अशोक कुमार, थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर मौ. आसिफ, एसएसआई भवाली प्रकाश सिंह मेहरा, एसआई मनोज कुमार, प्रियंका मौर्य, कां. विपिन शर्मा, उमेश राज, विनोद रावत शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here