सावधान काशीपुर: और मिले 10 कोरोना पाॅजिटिव, कुल 23, जसपुर में मिले 8

0
106

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : देश के साथ-साथ उत्तराखंड के काशीपुर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जहां आज सुबह 13 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी वहीं 10 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

कोरोना नोडल अधिकारी डाॅ. अमरजीत साहनी ने बताया कि अभी 10 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

लिस्ट के अनुसार 45 वर्षीय व्यक्ति, पंजाबी कालोनी के 35 वर्षीय युवक, सुभाष नगर के 32 साल के युवक, श्याामपुम कालोनी में 35 साल की महिला, साई स्कूल के पास 42 साल की महिला तथा 12 साल की बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

वहीं, मौ. कटोराताल निवासी 48 साल के पुरुष, 43 साल की महिला तथा 17 साल की किशोरी, राॅयल रेजीडेंसी की 50 साल की महिला तथा लोहिया मोटर के 35 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

वहीं, जसपुर में 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिसमें मौ. नत्था सिंह में 30 साल की युवती तथा 70 साल के पुरुष, मनोरथपुर में 27 व 30 साल के युवक, देवीपुरा में 85 साल की महिला, मारिया स्कूल मंे 17 व 18 साल के युवकों तथा 17 साल की किशोरी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here