एससी गुड़िया आईएमटी में आयोजित महिला खो-खो प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज हल्दूचौड़ बनी विजेता

0
522

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड लॉ कॉलेज के प्रांगण में कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय अन्तर्महाविद्यालय महिला खो-खो का आयोजन किया गया। दिनांक 9 एवं 10 फरवरी को होने वाली दो दिवसीय प्रतियोगिता 9 फरवरी को अत्यधिक वर्षा होने के कारण अगले दिन 10 फरवरी को प्रारम्भ हुई और उसी दिन सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में एमबीपीजी हल्द्वानी, एसएसजे कैम्पस अल्मोड़ा, एससी गुड़िया आईएमटी काशीपुर, पीजी कॉलेज रुद्रपुर, पीजी कॉलेज हल्दूचौड़, चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय काशीपुर तथा पीजी कॉलेज रामनगर सहित कुल 7 टीमों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रातः 11:00 बजे मुख्य अतिथि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने माँ सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्व. सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस अवसर पर डॉ. दीपिका गुड़िया ने सभी खिलाड़ियों को अपना साधुवाद देते हुए सभी से प्रतियोगिता में खेल भावना का परिचय देने की अपील की। प्रतियोगिता का प्रथम मैच हल्द्वानी और अल्मोड़ा के मध्य खेला गया जिसमें हल्द्वानी विजयी रही। वहीं दूसरे मैच में हल्दूचौड़ ने चन्द्रावती डिग्री कॉलेज को पराजित किया। तृतीय मैच में पीजी डिग्री कॉलेज रूद्रपुर ने एससी गुड़िया आईएमटी को हराया।

प्रथम सेमीफाईनल हल्दूचौड़ और रामनगर के मध्य हुआ जिसमें हल्दूचौड़ ने विजयी होकर फाईनल में स्थान बनाया। वहीं दूसरा सेमीफाईनल हल्द्वानी और रुद्रपुर के बीच हुआ जिसमें लम्बी लीड के साथ हल्द्वानी विजयी रही। फाइनल मुकाबला पीजी कॉलेज हल्दूचौड़ एवं एमबी पीजी हल्द्वानी के मध्य खेला जिसमें हल्दूचौड़ विजेता रही। विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड एथलेटिक्स सलैक्शन कमेटी के चैयरमेन विजेन्द्र चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मंजू जोशी ने ट्रॉफी, प्रमाणपत्र एवं पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि चयनित टीम आगामी मार्च माह में नोर्थ जोन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु रवाना होगी। अन्त में उन्होंने सफल आयोजन के लिए एससी गुड़िया आईएमटी परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान के क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड एथलेटिक्स सलैक्शन कमेटी के चैयरमेन विजेन्द्र चौधरी, संस्थान के निदेशक डॉ॰ केवल कुमार, डॉ. आरएन सिंह (प्रिंसिपल, लॉ), पवन कुमार बक्शी निदेशक (प्रशासन, पीजी), डॉ. निमिषा अग्रवाल (प्रिंसिपल, यूजी), रजिस्ट्रार विशाल शर्मा, मनीष अग्रवाल के अतिरिक्त ऑफिशियल्स मनमोहन सिंह भण्डारी, राजेन्द्र सिंह नेगी, गौरव जोशी, मनोज ऐरी, टीम मैनेजर लियाकत अली, डॉ. पाठक, लोकेश पाण्डे, हेम भट्ट, डॉ. मनोज जोशी सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here