हल्दुआ टोल प्लाजा पर युवक के साथ मारपीट, कन्धे की हड्डी फ्रेक्चर

0
1587

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बारिश से भीगने से बचने के लिए हल्दुआ टोल प्लाजा के बाहर ऑफिस पर रुके एक युवक को आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित युवक की मां की तहरीर के आधार पर दो नामजद तथा चार-पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जसपुर के पुराना अस्पताल रोड, पूर्णानन्द तिवारी स्कूल के सामने, मौहल्ला मौ. भूप सिंह निवासी शीला चौहान पत्नी महाराज सिंह ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 1 सितंबर की रात्रि उसका पुत्र चिराग चौहान काशीपुर से जसपुर अपने घर आ रहा था, तभी तेज बारिश से भीगने से बचने के लिए हल्दुआ स्थित टोल प्लाजा के बाहर ऑफिस पर रुक गया। उसके पुत्र ने अपना हेलमेट और रूमाल सिर से उतार कर पास ही खड़ी बलेनो गाड़ी के उपर रख दिया।

रात्रि करीब 9ः30 बजे टोल प्लाजा के ऑफिस से उतरकर दीपक, रंजीत राणा व चार अन्य व्यक्ति आये और हेलमेट और रूमाल गाड़ी के ऊपर रखने को लेकर उसके पुत्र के साथ गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज से मना करने पर सभी आरोपी उस पर टूट पड़े और बेरहमी से मारपीट करने लगे। मारपीट में उसके पुत्र के काफी गुम चोटें आयी और कन्धे की हड्डी भी फ्रेक्चर हो गयी। उसके पुत्र को वहां पर मौजूद लोगों ने बचाया। जिसके बाद उसके पुत्र को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल, जसपुर में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे काशीपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका ईलाज चल रहा है। उक्त घटना टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी रिकॉर्ड हो गई है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।