श्री सनातन धर्मसभा की अपील : होली पर रखी जाये अराजक तत्वों पर नजर

0
94

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : श्री सनातन धर्मसभा ने होलिका महोत्सव पर उचित व्यवस्था कराने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में श्री सनातन धर्मसभा ने कहा कि आगामी 28 व 29 मार्च को होलिकोत्सव मनाया जाएगा। 28 मार्च की रात्रि में नगर में विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन के कार्यक्रम होंगे। जिसमें होलियार अपने साथ मित्र मंडली को लेकर रंग गुलाल अबीर आदि के साथ होली महोत्सव मनाते है। पूरी रात्रिभर मस्ती और आनंद का वातावरण रहता है। अगले दिन भोर से ही एक दूसरे के ऊपर रंग डालना और अबीर-गुलाल मलकर होली की शुभकामनाएं देते है।

ज्ञापन में कहा गया कि रंग में भंग डालने वाले अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए। पुलिस दस्तों द्वारा पूर्ण निगरानी बढ़ाई जाए। मांस मछली की खुले में बिक्री पर पूर्ण पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था, सड़कों व नालियों की सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए। शुद्ध पेयजल व्यवस्था तथा 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने की मांग की है। जिन स्थानों व चैराहों पर होलिका दहन कार्यक्रम होते है वहां पर प्रकाश, पेयजल व स्वास्थ्य सेवाओं की पूर्ण व्यवस्था की जाए।

ज्ञापन देने वालों में कृष्ण कुमार अग्रवाल एड., सुभाष चंद्र शर्मा, विपिन कुमार अग्रवाल एड., गुरविंदर सिंह चण्डोक, सनत परिया एड., केवल छाबड़ा, पीके अग्रवाल, जितेंद्र सक्सेना, विष्णु गोस्वामी, दीपक कुमार, योगेश बिश्नोई, केवल कुमार शर्मा एड. आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here