काशीपुर : एसआरएफ फैक्ट्री के सामने युवक की हत्या कर पेड़ से लटकाया शव

0
244

विकास अगवाल
काशीपुर (महानाद) : एसआरएफ फैक्ट्री के सामने बाग में एक युवक की पेड़ से लटकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। है।

बता दें कि सोमवार की दोपहर को सोना फार्म से एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर बताया कि एसआरएफ फैक्ट्री के सामने बाग में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई है। लाश के दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए हैं।

सूचना मिलने पर मौके पर एसपी सिटी चंद्र मोहन तथा सीओ वीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा। शव के दोनों हाथ मफलर से पीछे की तरफ बंधे हुए थे। शव की शिनाख्त थाना साबिक, बांसफोड़ान चौकी क्षेत्र निवासी तैयब पुत्र अशफाक के रूप में हुई। पुलिस को घटनास्थल से कच्ची शराब की थैलियां, दो गिलास और नमकीन का एक पैकेट मिला है। संभावना जताई जा रही है कि तैयब की हत्या से पहले उसे शराब पिलाई होगी।

वहीं, तैयब के जीजा मौहम्मद रेहान ने बताया कि तैयब रविवार सुबह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन, शाम तक घर नहीं लौटा। जिसकी सूचना उन्होंने बांसफोड़ान पुलिस चौकी को रविवार शाम ही दे दी थी। सोमवार को उन्हें पुलिस ने तैयब की मौत की सूचना दी।

एसपी काशीपुर चंद्रमोहन ने बताया कि शव के दोनों हाथ मफलर से पीछे की ओर बंधे मिले हैं। प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here