पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने महुआडाबरा में जन संवाद कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही उनका निस्तारण किया। वहीं जसपुर नगर पालिका चेयरमैन ने कहा कि बाजार चौकी में एक बाहरी व्यक्ति हर समय बैठा रहता है।
आपको बता दें कि जनपद उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा जसपुर के नगर पंचायत महुआडाबरा स्थित नेहरू राजकीय इंटर कॉलेज में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसपी मिश्रा द्वारा स्थानीय जनता की पुलिस से संबंधित समस्याएं सुनी गईं व समस्याओं के निराकरण के लिए लोगों के सुझाव लिये।
स्थानीय जनता द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिकने वाली कच्ची शराब, स्मैक व सूखे नशे से संबंधित सर्वाधिक समस्याएं रखी गईं तथा इससे निजात दिलाए जाने की मांग की गई।
भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल ने कहा कि जसपुर कोतवाली क्षेत्र उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर व मुरादाबाद की सीमाओं से सटा होने के कारण अधिक संवेदनशील है। इसलिए कोतवाली जसपुर में उप निरीक्षकों की संख्या बढ़ाई जाये। एसएसपी ने कहा कि नशाखोरी की समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय जनता को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि नशा खोरी से संबंधित सूचना स्थानीय पुलिस को दें और प्रत्येक गांव व प्रत्येक मौहल्ले में 10-10 लोगों की एक टीम बनाई जाए, जो गांव मौहल्ले में शराब, स्मैक व अन्य नशीले प
दार्थ बेचने वालों पर नजर रखे और उन्हें उक्त गलत काम बंद करने के लिए प्रेरित करें, जिससे ऐसे व्यक्ति स्वयं ही इस गलत काम को छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे। यदि इतने पर भी कोई व्यक्ति इस गलत काम को नहीं छोड़ता है तो पुलिस द्वारा उस व्यक्ति पर आवश्यक कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
एसएसपी मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र की जनता की पुलिस संबंधी अन्य कोई भी समस्या हो तो उसे प्रत्येक मंगलवार को काशीपुर में होने वाले जन संवाद कार्यक्रम में रख सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन जसपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल ने किया।
जन संवाद कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, जसपुर नगर पालिका अध्यक्ष नौशाद सम्राट, नगर पंचायत महुआडाबरा अध्यक्ष गायत्री देवी के प्रतिनिधि प्रीतम सिंह, रूबी पधान, निकेश अग्रवाल, सनी पधान समेत एसएसआई जावेद मलिक, एसआई हरीश आर्य आदि उपस्थित रहे ।
वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल ने कहा कि उनकी मांग पर पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा ने जसपुर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। अच्छी शुरुआत रही। एसएसपी मिश्रा नशे पर रोकथाम करेंगे।
उधर, जसपुर नगर पालिका के चेयरमैन नौशाद सम्राट ने कहा कि जसपुर बाजार पुलिस चौकी में अमित विश्नोई नाम का नगर निवासी हर वक्त मौजूद रहता है तथा पुलिस के काम में हस्तक्षेप करता है। अगर वह पुलिस विभाग से है तो उसे वर्दी दिलाई जाए अगर पुलिस विभाग में नहीं है तो उसे वहां से हटाया जाए। चेयरमैन अध्यक्ष नौशाद सम्राट ने वाहन चेकिंग को बाजार चौकी क्षेत्र से बाहर करने की मांग की।