रम्पुरा में झगड़ा रोकने गये चीता पुलिसकर्मियों पर पथराव, 4 गिरफ्तार

0
898
सांकेतिक तस्वीर

रुद्रपुर (महानाद) : रम्पुरा में झगड़ा रोकने गये चीता पुलिसकर्मियों पर कुछ युवकों ने हाथापाई कर ईंटों से हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

चीता पुलिस में तैनात कां. गणेश सिंह धानिक ने तहरीर देकर बताया कि उसकी ड्यूटी चीता 6 में रम्पुरा क्षेत्र में थी। दिनांक 25.05.2024 की रात्रि के लगभग 10.54 बजे डायल 112 पर सूरज पुत्र राम सिंह निवासी वार्ड नंबर 23, सोनिया होटल के पास, रम्पुरा के मोबाईल से देवेन्द्र पुत्र राजपाल ने सूचना दी कि उसका सगा भाई जितेन्द्र घर पर झगड़ा कर रहा है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मी मौके के लिये रवाना हुए। जेसे ही वे सत्ता चौक के पास पहुंचे तो वहां पर करीब 6-7 लड़के गोल घेरा बनाकर खड़े थे और ऐसा प्रतीत हुआ कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हों, जिस कारण उन्होंने टोका कि यहां क्यों खडे हो, रात काफी हो गई है, अपने-अपने घर जाओ। जिस पर राहुल कोली व पंकज कोली उर्फ खरगोश जिन्हें वह पहले से जानता है तथाराहुल पर कई मुकदमे दर्ज है, द्वारा तुरंत उग्र होते हुये उनके पास आ गये और एक पुलिसकर्मी का कालर पकड़ लिया और कहने लगा कि तुम लोग आज सही जगह फंसे हो, आज तुम्हें तुम्हारी औकात दिखाते हैं। मै काफी पहुंच वाला हूं, तुम्हारी वर्दी उतारवा दूंगा, तुम्हें अपने एरिया में नौकरी नहीं करने दूंगा।

गणेश ने बताया कि उन लोगों को अधिक उग्र होता देख उसने बाइक आगे बढ़ाने की कोशिश की तो राहुल तथा पंकज व उसके अन्य साथी सोनू खत्म, कसिस, दीपक उर्फ टांडा, जैकी, तरुण ने उन दोनों के साथ हाथापाई शुरु कर दी। जिस पर उन्होंने थाने में वायरलैस सैट से सूचना दी तो यह लोग वहाँ पर पड़ी ईंटों से उन्हें मारने लगे जो पूरन के सिर में लगी, सिर पर हैलमैट होने के कारण हैलमैट टूट गया तथा कुछ ईंटे उसके पैर व पीठ पर लगे। जब वे अपनी बाइक से वापस जाने लगे तो सभी लोग गंदी-गंदी गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये उनके पीछे दौड़ने लगे। इतने में एसआई चन्द्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और उनकी जान बचाई।

कां. गणेश सिंह की तहरीर के आधार पर उपरोक्त 7 लोगों के खिलाफ धारा 147, 149, 183, 323, 332, 353, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई विकास कुमार के सुपुर्द कर हमलावरों की तलाश शुरु की गई।

मामले में कोतवाल रुद्रपुर धीरेन्द्र कुमार के निर्देश पर अभियुक्तों की तलाश में रम्पुरा चौकी प्रभारी एसआई नवीन बुधानी पुलिस बल के साथ रम्पुरा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि चौरासी घण्टा मन्दिर के पास एक मुखबिर ने बताया कि पुलिस पर पथराव करने वाला सोनू खतम अपने साथियों के साथ प्रीत विहार, गेट नं. 2 वाले मोड़ पर खड़ा है, उनके पास तमंचे भी हैं और वे आज फिर से किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई नवीन बुधानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और चारों युवकों को घेर कर पकड़ लिया। जिनमें से दो युवकों के पास से 2 तमंचे बरामद हुए। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि दिनांक 25.05.2024 की रात्रि को वे सत्ता चौक पर खड़े थे, तभी वहां पुलिस की चीता मोबाईल आ गई और उन्हें खदेड़ने लगी। जिस पर उन्होंने दोनों पुलिस वालों पर पथराव कर दिया। उक्त चारों युवकों में से 2 युवक नाबालिग हैं। जिस पर उन्हें अपने संरक्षण में लेकर अन्य 2 युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here