नशे के तस्करों पर तगड़ा प्रहार, 1 किलो 05 ग्राम चरस के साथ अब 2 गिरफ्तार

0
942

विकास अग्रवाल
हल्द्वानी (महानाद) : हल्द्वानी पुलिस ने नशे के तस्करों पर कड़ा प्रहार करते हुए दो लोगों को 1 किलो 5 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लोगों में जहां एक तस्कर अलीगढ़ का रहने वाला है तो वहीं दूसरा तस्कर ओखलकांडा का रहने वाला है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाये गये अभियान ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ के तहत उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशन में उनके द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के एसओजी/एएनटीएफ टीम व समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने हेतु सख्त दिशा – निर्देशित दिये गये हैं ।

इसीक्रम में उनके आदेशानुसार एसपी क्राईम /यातायात नैनीताल, नोडल अधिकारी एएनटीएफ डॉ. जगदीश चन्द्र , एसपी सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह, सीओ हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धोनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में एसआई कुमकुम धानिक द्वारा मय पुलिस बल के ठण्डी सड़क, संस्कृति कला केन्द्र महाविद्यालय, हल्द्वानी में चैकिंग के दौरान स्कूटी संख्या- यूके 04 एएन 3881 में 2 व्यक्तियों के कब्जे से 01 किलो 05 ग्राम चरस तथा चरसबेचकर कमायेगये 57 हजार 400 रुपये बरामद हुए। जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पूछताछ करने पर गिरफ्तार किये गये आरोपी अनीस ने बताया कि वह अलीगढ का रहने वाला है। जहाँ पर पहाड़ की चरस काफी महंगे दामों में बिकती है। इस बीच अनीस पहाड़ आया तो उसकी मुलाकात ओखलकाण्डा निवासी सुरेश से हुई और दोनों की जान-पहचान हो गयी और उसने सुरेश से चरस खरीदने के लिये सम्पर्क किया। जिस पर सुरेश ने चरस की व्यवस्था की और अपने दोस्त विक्रम के हाथों चरस अनीस को सप्लाई करने के लिए हल्द्वानी भेज दिया। जहां ये दोनों पकड़े गये। अभियोग में फरार अभियुक्त सुरेश के संबंध में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

पकड़े गये अभियुक्त-
1- मौ. अनीस (30 वर्ष) पुत्र मौ. रशीद निवासी आफताब मंजिल कालोनी, आफसां सुलेमानं सिविल लाईनं मुस्लिम यूनिर्वसिटी के पासं शमशाद मार्केटं थाना सिविल लाईनं जिला अलीगढ़ं उ.प्र.।
2- विक्रम सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कोटली ओखलकांडा, थाना खन्स्यू, जिला नैनीलाल।

पुलिस टीम में चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव एसआई कुमकुम धानिक, हे.कां. श्री संजीत राणा तथा एसओजी कां. अशोक सिंह शामिल थे।

आपको बता दें कि नवनियुक्त एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के चार्ज संभालने के साथ ही नैनीताल पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में जुटी है। अभी कल ही लालकुआं पुलिस ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की 1 किलो 75 ग्राम स्मैक के साथ 3 लोगों को पकड़ा था और आज हल्द्वानी पुलिस ने एक किलो 5 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here