जसपुर : रेस्टोरेंट में लेजाकर पिलाया नशीला कोल्ड ड्रिंक, रेप का वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, अब जायेगा जेल?

0
1609

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर एक नाबालिग छात्रा से रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री कक्षा 11 की छात्रा है। स्कूल आते-जाते समय मौहल्ले में रहने वाला फैसल पुत्र सिप्तेहसन उसको परेशान और गलत कमेंट करता रहता है। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि 6 जुलाई को करीब 12 बजे वह उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर खाना खिलाने के बहाने ठाकुरद्वारा रोड स्थित एक होटल में ले गया तथा कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी पुत्री की अश्लील वीडियो बना ली तथा फोटो भी खींच लिये। आरोपी ने उसकी पुत्री को वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। व्यक्ति ने बताया कि आरोपी उसकी पुत्री के साथ जबरन निकाह करना चाहता है। निकाह से मना करने पर आरोपी व उसके परिजनों ने उनके साथ मारपीट भी की है।

कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 328, 363, 376, 506 आईपीसी व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।