काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड पुलिस व अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार द्वारा सम्मानित हेल्प एज इंडिया के संस्थापक रोहित चौधरी ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता जताई है। रोहित चौधरी ने जनता से आह्वान किया है कि मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहें साथ ही दो गज की दूरी भी आवश्यक है।
चौधरी ने कहा कि तीसरी लहर में बच्चों को अधिक नुकसान हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है। कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से आम जनता को बहुत नुकसान पहुँचा है। साथ ही पहली ओर दूसरी लहर से जनता को अभी राहत नही मिली थी कि अब तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है।
रोहित चौधरी ने कहा कि हम व हमारी पूरी टीम पहले की तरह जनता की सेवा के लिए तैयार है। उन्होंने वरिष्ठ समाजसेवियों से आग्रह किया है कि गरीब, बीमार, बेबस व मजदूर व्यक्तियों की मदद को आगे आएं।