बड़ी खबर काशीपुर : मेयर प्रत्याशी ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन, देखें वीडियो

0
178

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रुद्रपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर मेयर का चुनाव लड़ चुके नंदलाल दिल्ली में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये। आम आदमी पार्टी में शामिल हुए नंदलाल का आज काशीपुर के पार्टी कार्यालय पहुंचने पर आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान नंदलाल ने कहा कि कि आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड नव निर्माण संकल्प से प्रभावित होकर वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। जनता और राजनीतिक लोगों को जनसेवक बनकर और जनता के द्वार जाकर जनता की जो सेवा करनी चाहिए वह काम केवल आम आदमी पार्टी ही कर रही है। नंदलाल ने कहा कि मेरी महत्वाकांक्षा विधायक का चुनाव लड़ना नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचा कर जनता की सेवा करना है। पार्टी यदि उन्हें चुनाव लड़ने का कोई आदेश देगी तो वे चुनाव लड़गें। फ्री बिजली के मामले में उन्होंने कहा कि विरोधी दल दुष्प्रचार कर रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि जनता के पैसे को मैनेज करके जनता के हित में फ्री बिजली देने का जो काम आम आदमी पार्टी कर रही है वह सराहनीय है और सच्ची जनसेवा है।

Advertisement

वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने बताया कि नंदलाल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव हैं और उन्होंने रुद्रपुर नगर निगम से कांग्रेस के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ कर 35,000 वोट प्राप्त किये थे और वे दूसरे नंबर पर रहे थे।

दीपक बाली ने नंदलाल का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें पूर्ण स्नेह और सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि नंदलाल एक शिक्षित और युवा है और उनमें समाज सेवा की सच्ची भावना है। वे आम आदमी पार्टी की नीतियों पर चलते हुए और रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में पार्टी के सच्चे सिपाही सिद्ध होंगे। नंदलाल के आने पर आम आदमी पार्टी तराई क्षेत्र में मजबूत होगी।

इस मौके पर आप अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी, जिला अध्यक्ष मुकेश चावला, उपाध्यक्ष अमन बाली, अमिताभ सक्सेना, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ. विजय शर्मा, उषा खोखर, महेंद्र सिंह, नील कमल शर्मा, आरिफ हुसैन, आयुष मेहरोत्रा, पवित्र शर्मा, अमित सक्सेना, संजय पांचाल, लकी माहेश्वरी, तरनप्रीत, सुशील कुमार, आनंद कुमार, सुरजी बिष्ट, कुलवंत कौर सहित दर्जनों आप कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here