दो युवक अलग-अलग हादसे में नदी में डूबे, सर्च ऑपेरशन जारी

0
132

टिहरी (महानाद) : टिहरी से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां आज दो युवक अलग-अलग हादसे में नदी में डूब गए। जिनका कोई सुरागन नहीं लग सका है। SDRF की अलग- अलग टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार पहला हादसा कौड़ियाला के पास हुआ है। यहां नदी में नहाते समय एक युवक तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया है। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ चोपता से घूम कर वापिस आ रहा था व कौड़ियाला में नदी में नहाते समय डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया पर कुछ पता ना चल रहा। युवक की पहचान आदित्य कुमार पुत्र अजय कुमार, 23 वर्ष, निवासी सन वर्षा, जिला सीतामढ़ी, बिहार के रूप में हई है।

वही दूसरी घटना में थाना मुनि की रेती क्षेत्रान्तर्गत निम बीच पांडव पत्थर के पास रवि पुत्र गौरव नाथ वर्मा, उम्र – 26 वर्ष निवासी- विकास नगर उत्तम नगर नई दिल्ली वेस्ट उम्र 26 वर्ष जो अपने पड़ोसी प्रवीण वर्मा पुत्र मूर्ति वर्मा, निवासी- विकासनगर, उत्तम नगर नई दिल्ली वेस्ट की फैमिली के साथ ऋषिकेश आया था, नदी में नहाते हुए डूब गया। जिसकी तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here