मेडिकल स्टोर की आड़ में बिना डिग्री, बिना रजिस्ट्रेशन क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप का क्लिीनिक हुआ सील

259
4312

विकास अग्रवाल
Clinic Seal काशीपुर (महानाद) : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर की आड़ में बिना डिग्री, बिना रजिस्ट्रेशन क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप का क्लिीनिक सील कर दिया।

आपको बता दें कि सीएमओ उधम सिंह नगर के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने सरवरखेड़ा स्थित अपना मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पता चला कि मेडिकल स्टोर की आड़ में डॉ. याकीन द्वारा क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। क्लीनिक संबंधी कोई बोर्ड नहीं लगा है। मौके पर संचालक का पुत्र मौ. यासर मौजूद था। वह क्लीनिक सबंधी कोई रजिस्ट्रेशन, डिग्री, एनओसी नहीं दिखा पाया। बिना डिग्री के वहां पर भर्ती संबंधी दवाईयां मौजूद थीं। पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, मेडिकल वेस्ट प्रमाण पत्र नहीं था। इतनी घोर अनियमितता पाये जाने पर उक्त क्लीनिक को सील कर दिया गया।

टीम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी, राजस्व उपनिरीक्षक दौलत सिंह, कनिष्ठ सहायक शुभम कुमार तथा कां. मनोज कुमार बोरा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here