बेलावाला के जंगल में मिली साधु की लाश, मचा हड़कंप

0
981

हल्द्वानी (महानाद) : बेलावाला के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बेला बाबा मंदिर के पास जंगल में राहगीरों ने किसी साधु बाबा का शव पेड़ से लटका देखा। आनन-फानन में राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि साधु बाबा द्वारा आत्महत्या की गई है। साधु की शिनाख्त भानु गिरी निवासी गौतम बुध नगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।