काशीपुर : धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर नहीं उतरे तो हम भी अपने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाना कर देंगे शुरू : परनामी

0
557

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : धार्मिक स्थलों पर सुबह-शाम बोल रहे लाउडस्पीकर के विरोध में विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिन्दूवादी संगठनों में रोष है। विहिप कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वह भी अपने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाना शुरू कर देंगे।

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजीव परनामी की अगुवाई में विहिप व बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि न्यायालय से प्रतिबंध के बावजूद समुदाय विशेष के धार्मिक स्थलों पर सुबह-शाम तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जा रहे हैं। वह अनेक बार इसकी शिकायत शासन-प्रशासन से कर चुके हैं, लेकिन अभी तक नियमों के विरुद्ध चल रहे इन लाउडस्पीकरों पर अंकुश नहीं लगाया गया है, जबकि हर बार अमन कमेटी की बैठक में भी लाउड स्पीकर नहीं चलाने की हिदायत सभी धर्मों के लोगों को दी जाती है, लेकिन इन लोगों पर इसका भी कोई असर नहीं होता दिख रहा है।

राजीव परनामी ने कहा कि सभी मंदिरों व गुरुद्वारों ने अपने लाउडस्पीकर उतार दिये हैं। जबकि एक समुदाय के लोग पूरे नगर की परेशानियों व बच्चों की शिक्षा आदि को नजरअंदाज करते हुए जानबूझकर विरोध का संदेश दे रहे है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन मई से इन धार्मिक स्थलों पर बोल रहे लाउडस्पीकर बंद नहीं कराए जाते हैं तो वह भी अपने धार्मिक स्थलों पर आरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर देंगे।

इस मौके पर हितेश कुमार, संजय भाटिया, मनोज राय, केवल कृष्ण छाबड़ा, शंभू लखेड़ा, सोना ठाकुर, वीरेंद्र कुमार चौहान, दिनेश प्रसाद आदि मौजूद थे।